Corona continues to wreak havoc in the capital Delhi .. Meanwhile, LNJP Hospital has set up a special ward for corona-infected children. Arrangements have been made for playing, swinging and watching TV. So that the children do not feel that they are admitted in any hospital. The special thing is that children will also be able to carry their favorite toys with them during their leave from the hospital.
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है..इस बीच एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है। इसमें खेलने, कई तरह के झूला झूलने और टीवी देखने की व्यवस्था की गई है। ताकि बच्चों को ये ना लगे कि वो किसी अस्पताल में भर्ती हैं। खास बात यह है कि अस्पताल से छुट्टी के दौरान बच्चे अपने मनपसंद खिलौने को साथ भी ले जा सकेंगे।
#Coronavirus #LNJPHospital